27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नाला विवाद को लेकर पड़ोसियों में जमकर हुई मारपीट, सात लोग घायल

आनंदपुर थाना क्षेत्र के असुढा पंचायत अंतर्गत गोंदरा गांव में रविवार को नाला विवाद को लेकर दो पड़ोसियों के बीच जमकर मारपीट हुई.

घटना के संबंध में दोनों पक्षों ने थाने में दिए अलग-अलग आवेदन

कटोरिया. आनंदपुर थाना क्षेत्र के असुढा पंचायत अंतर्गत गोंदरा गांव में रविवार को नाला विवाद को लेकर दो पड़ोसियों के बीच जमकर मारपीट हुई. जिसमें सात लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. मारपीट कांड में एक पक्ष से शालीग्राम यादव (48 वर्ष), उसका भाई बुद्धदेव यादव (55 वर्ष), भाभी सीता देवी (48 वर्ष), भतीजा अशोक यादव (35 वर्ष) व चचेरा भाई जानकी यादव (55 वर्ष) घायल हुए हैं. जबकि दूसरे पक्ष से श्रीकांत यादव (39 वर्ष) व उसका भतीजा श्याम यादव (30 वर्ष) जख्मी हैं. मारपीट में जख्मी हुए सभी लोगों को इलाज को लेकर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा विनोद कुमार ने घायलों का प्राथमिक उपचार किया. घटना के संबंध में दोनों पक्षों द्वारा थाना में अलग-अलग लिखित आवेदन दी गयी है. एक पक्ष से जख्मी शालीग्राम यादव ने पड़ोसी श्याम यादव, श्रीकांत यादव, विद्याधर यादव, ललन यादव, रामू यादव सहित चौदह-पंद्रह लोगों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. वहीं दूसरे पक्ष से जख्मी श्याम यादव ने पड़ोसी शालीग्राम यादव, बुद्धदेव यादव, जानकी यादव, बताशी यादव आदि पर लाठी-डंडे से मारपीट कर जख्मी कर देने का आरोप लगाया है. आंधी में गिरे आम के पेड़ के बगल से गुजरे नाला को लेकर दोनों पक्षों के बीच पहले बहस हुई. फिर गाली-गलौज के बाद दोनों पक्षों में कुल्हाड़ी व लाठी-डंडे से जमकर मारपीट हुई. जिसमें सात लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. आनंदपुर थाना की पुलिस मारपीट कांड की छानबीन में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel