24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कांवरियों व दुकानदारों के बीच हुई मारपीट, एक होमगार्ड जवान व तीन कांवरिये घायल

देवासी मोड़ पर कोलकाता के एक कांवरियों के दल व स्थानीय दुकानदारों के बीच जमकर मारपीट हो गयी.

पुलिस ने चार दुकानदारों को किया गिरफ्तार

कटोरिया. श्रावणी मेला में कटोरिया थाना अंतर्गत कटोरिया-देवघर मुख्य सड़क मार्ग व कांवरिया पथ पर स्थित देवासी मोड़ पर कोलकाता के एक कांवरियों के दल व स्थानीय दुकानदारों के बीच जमकर मारपीट हो गयी. मारपीट में मेला ड्यूटी में तैनात एक होमगार्ड जवान व तीन कांवरिये बुरी तरह से जख्मी हो गए, जिन्हें कटोरिया थाना की 112 नंबर की गश्ती दल के सहयोग से रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. कटोरिया पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार आरोपी दुकानदारों को गिरफ्तार भी किया है, जिसे जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है. मारपीट मामले में घायल हुए लोगों में होमगार्ड जवान मिथलेश कुमार (36 वर्ष) पिता गणेश यादव ग्राम हसनपुर थाना छातापुर जिला सुपौल एवं कोलकाता के नेहटी थाना अंतर्गत उत्तर चौबीस परगना निवासी कांवरिया चंदन कुमार (24 वर्ष) पिता फूलवा कहार, बंटी साव (28 वर्ष) पिता राजेश साव एवं निलेश कुमार (25 वर्ष) पिता ललित चौधरी शामिल हैं. रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विनोद कुमार, डॉ अमित महाजन व डॉ राकेश रौशन ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया. जख्मी होमगार्ड जवान के सिर में गंभीर चोट लगी है, जिसे बेहतर इलाज को लेकर रेफर किया गया है. गिरफ्तार दुकानदारों में देवासी गांव निवासी सरयू यादव के चार पुत्र सुशील यादव, सुभाष यादव, वकील यादव व कपिल यादव शामिल हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार कांवरिया पथ के देवासी मोड़ स्थित चाय-नाश्ता की दुकान में कोलकाता के कांवरियों के एक दल ने दही-चूड़ा खाया. फिर पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद शुरू हो गया, जिसके बाद गाली-गलौज व लाठी-डंडे से जमकर मारपीट होने लगी. इसमें तीन कांवरिये जख्मी हो गए. सूचना पर पहंचे होमगार्ड जवान को भी सिर पर डंडे से प्रहार कर जख्मी कर दिया गया. जख्मी कांवरियों के समर्थन में कांवर यात्रा कर रहे कांवरिये भी जमा हो गए, जिससे कुछ देर तक स्थिति तनावपूर्ण बनी रही. घटना की सूचना पर एसडीपीओ राजकिशोर कुमार, इंस्पेक्टर सह कटोरिया थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय व अन्य पुलिस पदाधिकारी व जवान घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया. पुलिस ने मौके से चार आरोपी दुकानदारों को गिरफ्तार कर लिया. जिसे जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel