23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छतहार में दो पक्षों के बीच मारपीट, दो जख्मी

शंभुगंज थाना क्षेत्र के छतहार गांव में मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गयी. इसमें एक पक्ष के मंदेश्वर यादव जख्मी हो गये तो दूसरे पक्ष के रविंद्र यादव उर्फ कारू यादव जख्मी हो गये हैं.

शंभुगंज. शंभुगंज थाना क्षेत्र के छतहार गांव में मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गयी. इसमें एक पक्ष के मंदेश्वर यादव जख्मी हो गये तो दूसरे पक्ष के रविंद्र यादव उर्फ कारू यादव जख्मी हो गये हैं. घटना के बाद दोनों ही पक्षों ने थाना में लिखित शिकायत कर दोषी पर कार्रवाई करने की मांग की हैं. पुलिस ने दोनों जख्मी को इलाज के लिये अस्पताल भेज दिया. जानकारी के अनुसार छतहार में रविवार की सुबह मामूली बातों को लेकर मंदेश्वर यादव और रविंद्र यादव के बीच लाठी डंडा चलने लगा. इस घटना में दोनों जख्मी हो गये. घटना के बाद एक पक्ष के मंदेश्वर यादव ने पत्नी ललिता देवी के साथ थाना पहुंच गांव के ही रविंद्र यादव उर्फ कारू यादव, गोरे यादव, राजीव यादव, अंशु यादव समेत पांच लोगों के विरुद्ध लिखित शिकायत कर दोषी पर कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं दूसरे पक्ष के रविंद्र यादव पत्नी सुनीता देवी सहित परिजनों के साथ थाना पहुंचे और मंदेश्वर यादव व उसकी पत्नी ललिता देवी समेत चार लोगों के विरुद्ध लिखित शिकायत कर दोषी पर कार्रवाई करने की मांग की हैं. इस घटना के बाद दोनों पक्षों के बीच तनाव का माहौल हैं. पुलिस पदाधिकारी ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel