फोटो 13 बांका 64 अस्पताल में ईलाजरत जख्मी. अमरपुर. थाना क्षेत्र के भिखनपुर गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षो में हुई मारपीट में महिला समेत चार लोग जख्मी हो गये. जख्मी एक पक्ष के प्रभाकर शर्मा, उनका पुत्र प्रशांत शर्मा, दूसरे पक्ष के आलोक कुमार व उनकी पत्नी का प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल में डॉ ज्योति कुमार भारती के द्वारा किया गया. वहीं प्रभाकर, प्रशांत तथा आलोक कुमार की गंभीर स्थिती को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए उन्हें मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया गया. अस्पताल में ईलाजरत जख्मी आलोक कुमार ने बताया कि वह अपने पिता प्रभाकर शर्मा से पैतृक संपत्ति का बंटवारा करने की बात कर रहा था. तभी उनका भाई प्रशांत कुमार तथा उनके पिता उन्हें गाली-गलौज करने लगा. जिसका विरोध करने पर उक्त लोगों ने लाठी डंडा से प्रहार करते हुए उन्हें जख्मी कर दिया. मामले को लेकर जख्मी ने थाने में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है