27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट, एक जख्मी, अस्पताल में भर्ती

शंभुगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रतापपुर गांव में शनिवार को जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट हुई, जिसमें एक पक्ष से एक शख्स जख्मी हो गया.

शंभुगंज. शंभुगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रतापपुर गांव में शनिवार को जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट हुई, जिसमें एक पक्ष से एक शख्स जख्मी हो गया. जानकारी के अनुसार प्रतापपुर गांव में जय कुमार महतो अपने ही जमीन पर आड़ दे रहे थे कि इसी दौरान गांव के ही गुड्डू यादव ने विरोध किया. विरोध करने पर दोनों के बीच इस कदर विवाद बढ़ गयी की गाली-गलौज होते-होते मारपीट शुरू हो गयी. इस घटना में एक पक्ष के जय कुमार महतो उर्फ गोरेलाल यादव जख्मी हो गये. घटना के बाद जख्मी को लेकर परिजन थाना पहुंचे, जहां थाना के पुलिस पदाधिकारी ने उसे इलाज के लिए सीएचसी शंभुगंज भेज दिया. घटना को लेकर जख्मी ने बताया कि उनके साथ अंशु कुमार और गुड्डू यादव के द्वारा गाली-गलौज करते हुए जानलेवा हमला किया गया, जिससे वह जख्मी हो गये हैं. उन्होंने बताया कि घटना को लेकर थाना में शिकायत दर्ज करायी गयी है ताकि दोषी पर कानूनी कार्रवाई की जा सके. वहीं आरोपी गुड्डू यादव व अंशु कुमार ने अपने ऊपर लगे आरोप को बेबुनियाद बताया है. उधर पुलिस पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel