शंभुगंज. थाना क्षेत्र में एक के बाद एक जमीन विवाद को लेकर हिंसक झड़प हो रही हैं. ताजा मामला झखरा गांव का है, जहां शनिवार को जमीन विवाद में रंजीत चौधरी उर्फ चुन्ना चौधरी का गांव के ही राजेंद्र चौधरी और नेपाली चौधरी से विवाद हो गया. विवाद इस कदर बढ़ा कि दोनों पक्षों के बीच गाली-गलौज होते-होते मारपीट शुरू हो गयी, जिसमें रंजीत चौधरी उर्फ चुन्ना पिता सुधीर चौधरी गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना के बाद परिजनों के द्वारा इलाज के लिए सीएचसी शंभुगंज में भर्ती कराया, जहां चिकित्सक के द्वारा इलाज किया गया. घटना को लेकर जख्मी रंजीत चौधरी उर्फ चुन्ना ने गांव के ही राजेंद्र चौधरी, नेपाली चौधरी समेत चार लोगों के विरुद्ध थाना में शिकायत कर कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं आरोपी राजेंद्र चौधरी, नेपाली चौधरी सहित अन्य ने अपने ऊपर लगे आरोप को बेबुनियाद बताया है. पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है