22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नल-जल की पाइप बिछाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट

पंजवारा थाना क्षेत्र का मामला

पंजवारा थाना क्षेत्र का मामला पंजवारा. बाराहाट थाना क्षेत्र के गणेशागोडा गांव में नल-जल योजना के तहत पाइप ले जाने को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गयी. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाते हुए बाराहाट थाना में लिखित शिकायत की है. पहले पक्ष की ओर से गांव की प्रतिमा देवी, पति जयप्रकाश ठाकुर ने थाना में दिए आवेदन में उपेंद्र ठाकुर, राजकुमार ठाकुर, विनोद ठाकुर, मनोज ठाकुर, छोटू ठाकुर, बबलू ठाकुर, काशी ठाकुर, रेखा देवी, संजू देवी, चमेली देवी, चंदन ठाकुर सहित कई अन्य लोगों को आरोपित बनाया है. प्रतिमा देवी का कहना है कि ये लोग जबरन उसके घर से नल-जल योजना की पाइप ले जाना चाह रहे थे. जब उसने इसका विरोध किया तो गाली-गलौज करते हुए लोहे की राड से मारपीट की गयी. दूसरी ओर रेखा देवी, पति राजकुमार ठाकुर ने प्रतिमा देवी, हिमांशु ठाकुर, सुगनी देवी, प्रकाश ठाकुर, सचिन ठाकुर समेत कई लोगों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. रेखा देवी का कहना है कि जब नल-जल योजना के तहत पाइप बिछाया जा रहा था, तभी दूसरे पक्ष के लोगों ने मारपीट की, जिसमें वे घायल हो गयी. थानाध्यक्ष दीपक पासवान ने बताया कि दोनों पक्षों के आवेदन प्राप्त हुए हैं मामले की जांच की जा रही है. जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel