-पीडित पक्ष ने सात नामजद लोगों के विरूद्ध दर्ज करायी प्राथमिकी चांदन. चांदन थाना क्षेत्र के बिरनियां पंचायत के लुरीटांड़ गांव में बुधवार की शाम रास्ता विवाद को लेकर हुई मारपीट कांड में पीडित पक्ष द्वारा सात नामजद अभियुक्तों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. चांदन पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मारपीट कांड के मुख्य अभियुक्त अशोक यादव पिता भरत यादव ग्राम लुरीटांड़ को गिरफ्तार कर बांका जेल भेज दिया. विदित हो कि गत बुधवार की शाम अशोक यादव द्वारा जबरन सरकारी रास्ता को घेरा जा रहा था. मना करने पहुंचे लालदेव यादव व उसकी पत्नी सरिता देवी को अशोक यादव ने सुशील यादव व छोटेलाल यादव के साथ मिलकर कुल्हाड़ी व लाठी डंडा से मारकर जख्मी कर दिया था. शोर सुनकर बीच-बचाव करने पहुंचे संजय यादव, अमित यादव व योगेंद्र यादव को भी मारपीट कर जख्मी कर दिया गया. चांदन पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद जख्मी लालदेव यादव की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज को लेकर सदर अस्पताल देवघर रेफर किया गया है. मारपीट कांड में लालदेव यादव के आवेदन पर अशोक यादव, भरत यादव, सुशील यादव व छोटेलाल यादव सहित कुल 7 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है