प्रतिनिधि पंजवारा. थाना क्षेत्र अंतर्गत सबलपुर गांव में एक महिला एवं उसके पुत्र के साथ मारपीट की घटना सामने आई है. घटना को लेकर पीड़िता चंपा देवी, पति सोहन हरिजन ने थाने में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. पीड़िता चंपा देवी ने आवेदन में बताया है कि वह सुबह अपने घर में दैनिक कार्य कर रही थी. इसी दौरान पड़ोस के जुठन हरिजन, उसके पुत्र सुबोध, प्रदीप और दिनेश हरिजन समेत फुचनी देवी एवं अन्य महिलाएं अचानक लोहे की रॉड, खंती और लाठियों से लैस होकर उसके घर में घुस आये. आरोपियों ने गाली-गलौज शुरू कर दी. शोर सुनकर जब चंपा देवी का बेटा नीरज कुमार दास बाहर निकला और विरोध किया, तो आरोपियों ने उस पर हमला बोल दिया. जिससे वह मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़ा. वहीं आरोपियों ने चंपा देवी के साथ भी मारपीट की और उसे जमीन पर घसीटा, जिससे वह भी घायल हो गयी. घटना के बाद पीड़िता ने आरोपियों पर मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है