चांदन. चांदन थाना क्षेत्र के सिलजोरी पंचायत के कैंची गांव में साझे की जमीन को हड़पने को लेकर चार दिनों पूर्व दो पक्षों के बीच हुई मारपीट कांड में दोनों पक्षों द्वारा थाना में एक-दूसरे के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. एक पक्ष से दीनदयाल यादव ने पप्पू यादव, वकील यादव, दिवाकर महतो, सुमीत महतो सहित नौ लोगों पर जबरन दुकान में लगाए गए एस्बेस्ट्स, खंभा सहित अन्य सामान को लूटकर ले जाने का आरोप लगाया है. दूसरे पक्ष से वकील यादव ने साझे की जमीन को हड़पने का विरोध करने पर मारपीट कर जख्मी करने व सात हजार नकदी, एक चांदी की सिकरी आदि लूटने का आरोप लगाया है. गिरिधारी यादव, दीनदयाल यादव, संतोष यादव सहित नौ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है