शंभुगंज थाना क्षेत्र का मामला शंभुगंज. थाना क्षेत्र के करसोप गांव में जमीन विवाद को लेकर दबंगों ने एक घर में घुसकर महिला के साथ मारपीट किया है. जानकारी के अनुसार उक्त गांव में सुनील पोद्दार और सिट्टू पोद्दार के बीच जमीन विवाद चल रहा था. जमीन विवाद को लेकर एक सप्ताह पूर्व भी मामूली रूप से मारपीट हुई थी. मामला थाना पहुंचने के बाद फिर दोनों पक्षों ने थाना में आपसी समझौता कर लिया था. लेकिन कुछ ही दिन बाद फिर सुनील पोद्दार की पत्नी शीला देवी के साथ मारपीट किया गया. घटना के बाद शीला देवी अपने पति के साथ थाना पहुंची और सिंटू पोद्दार, रवि पोद्दार समेत चार लोगों के विरोध शिकायत की. वहीं आरोपी सिटू पोद्दार, रवि पोद्दार ने अपने ऊपर लगे आरोप को गलत बताया हैं. उधर पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल जारी हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है