पंजवारा. थाना क्षेत्र के रामकोल में आपसी विवाद को लेकर मारपीट की घटना सामने आयी है. घटना के आलोक में रामकोल निवासी रविकांत कुमार पिता श्रीकांत यादव द्वारा गांव के ही चार लोगों को नामजद करते हुए सोमवार को प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. आवेदन में बताया है कि वह शनिवार की शाम अपने खेत पर मूंग तुड़वा रहे थे तभी गांव के ही डेजी देवी, गुड्डी देवी, बिल्टू कुमार एवं पीयूष कुमार गाली-गलौज करते हुए आये और उसे पकड़कर लाठी से पीटने लगे. इस दौरान सभी आरोपियों ने उसके गले में मौजूद सोने का चैन भी छीन लिया. किसी तरह वह अपनी जान बचाकर भागा और घर आये. थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज करते हुए अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है