प्रतिनिधि,शंभुगंज थाना क्षेत्र के गिधौड़ा गांव में बड़े भाई ने अपने ही छोटे भाई को मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. घटना का कारण संपत्ति बंटवारा को लेकर विवाद बताया जा रहा है. घटना के बाद जख्मी को लेकर परिजन थाना पहुंचे. पुलिस पदाधिकारी ने उसे इलाज के लिये सीएचसी शंभुगंज भेज दिया. जख्मी गौतम कुमार को प्राथमिक उपचार करने के बाद सिर में गंभीर चोटें देख बेहतर इलाज के लिये भागलपुर रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार गिधौड़ा गांव के बटेश्वर राम को तीन पुत्र कन्हाई राम, दिवाकर राम और गौतम कुमार हैं. तीनों का शादी होने के बाद तीनों अलग-अलग हो गये. इसके बाद बटेश्वर राम अपने छोटे पुत्र गौतम कुमार की ओर रहने लगे. इस दौरान समाज के लोगों ने बटेश्वर राम को भरण पोषण के लिये 10 कट्ठा जमीन हिस्से में दिया. जहां कन्हैय राम ने 10 कट्ठा जमीन को लेकर विवाद खड़ा कर दिया. वह चाहता था कि उसका पिता बाटेश्वर राम उसके तरफ रहे, लेकिन उसका पिता गौतम कुमार के तरफ ही रहने को राजी थे. घटना के बाद उसकी पत्नी आरती देवी और पिता बटेश्वर राम जख्मी को लेकर थाना पहुंचे. जख्मी गौतम कुमार द्वारा अपने बड़े भाई कन्हाई राम पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए थाना में आवेदन दिया. उधर पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि मामले कि जांच पड़ताल की जा रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है