22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ऑपरेशन सिंदूर और हरियाली को समर्पित होगा फाइनल मुकाबला

मंदार स्पोर्ट्स क्लब के तत्वावधान में टी-20 टैलेंट स्काउटिंग ट्राई सीरीज का आयोजन स्थानीय सीएनडी खेल मैदान पर किया जा रहा है.

टी-20 टैलेंट स्काउटिंग ट्राई सीरीज का होगा फाइनल मुकाबला

बौंसी. मंदार स्पोर्ट्स क्लब के तत्वावधान में टी-20 टैलेंट स्काउटिंग ट्राई सीरीज का आयोजन स्थानीय सीएनडी खेल मैदान पर किया जा रहा है. इस ट्राई सीरीज के सभी मैच के आयोजन की समाप्ति के बाद एमएससी सेंट्रल और एमएससी वेस्ट की टीम में फाइनल में जगह बनायी है. इन दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच फाइनल का महा मुकाबला इसी मैदान पर खेला जायेगा, जिसकी तैयारी की जा रही है. फाइनल मैच करीब होने के कारण जो अंतिम चरण में है. अवकाश के दिन को ध्यान में रखते हुए शीघ्र ही फाइनल मैच आयोजित होंगे, जिसकी घोषणा शनिवार को की जायेगी. आयोजन समिति और क्लब के फाउंडर राज नीलयम ने प्रेस मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले सभी खिलाड़ियों ने और टीम ने बेहतर प्रदर्शन किया. ईस्ट और सेंट्रल के टीम के खिलाड़ियों ने पूरे दमखम के साथ प्रदर्शन कर फाइनल में जगह बनायी है. फाइनल मैच में पर्यावरण संरक्षण और जन जागृति को लेकर हरित मंदार समृद्ध संसार के उद्देश्य के साथ समारोह पर आधारित कुछ कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. साथ ही उद्घाटन मैच की तरह ही फाइनल मैच भी देश के सैनिकों के सम्मान में ऑपरेशन सिंदूर को समर्पित होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel