विभाग ने लगाया जुर्माना बेलहर. थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांव में विद्युत विभाग की टीम ने छापेमारी कर पांच लोगों को विद्युत चोरी करते हुए पकड़ा. विभाग ने सभी के उपर आर्थिक जुर्माना लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी विद्युत विभाग के कनीय अभियंता विकास रंजन ने दर्ज करायी है. बताया है कि बनिया टोला दमजोर गांव के दिलीप गुप्ता के द्वारा बिना विद्युत कनेक्शन के टोका लगाकर विद्युत की चोरी किया जा रहा था. इसलिए इसके विरुद्ध 37720 रुपए का आर्थिक जुर्माना किया गया है. वहीं गिद्दा गांव के दिव्या भारती पति प्रकाश यादव के विरुद्ध 6691 रुपया, जीवलाल यादव के विरुद्ध 24862 रुपया, उर्मिला देवी पति कैलाश यादव के विरुद्ध 20178 रुपया तथा धर्मेंद्र पाल के विरुद्ध 2094 रुपया का आर्थिक जुर्माना किया गया है. सभी के द्वारा अपने वैद्य कनेक्शन होने के बाद भी बाईपास कर विद्युत की चोरी की जा रही थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है