बांका
. सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत चुटिया गांव में बिजली विभाग के अधिकारी ने छापेमारी अभियान चलाकर बिजली चोरी करते एक व्यक्ति को पकड़ा. जिसके बाद उक्त व्यक्ति के विरुद्ध थाना में मामला दर्ज कराया है. विद्युत सहायक अभियंता गुलशन नंदन कुमार ने बताया कि प्रेमशंकर मंडल अवैध तरीके से बिजली उपभोग कर रहा था. जिसके बाद उक्त व्यक्ति पर जुर्माना लगाते हुए थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. आवेदन को लेकर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है