बेलहर. थाना क्षेत्र के बेला गांव से जब्त ट्रैक्टर के विरुद्ध खनन विभाग के जांच रिपोर्ट पर बेलहर थाना में पुअनि प्रदीप कुमार चौधरी ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताया कि रात्रि गश्ती के क्रम में गुप्त सूचना मिली की सुइया थाना क्षेत्र के भूसी बालू घाट से अवैध बालू खनन कर परिवहन करते हुए बेला गांव की ओर एक ट्रैक्टर आ रहा है. सूचना की पुष्टि के लिए जब बेला गांव पहुंचा तो देखा कि एक ट्रैक्टर जिस पर बालू लदा था पुलिस की गाड़ी को देखकर चालक मौके से फरार हो गया. इसके बाद ट्रैक्टर को जब्त कर थाना लाया गया. जब्त ट्रैक्टर के चालक व मालिक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है