बेलहर. थाना क्षेत्र के बदुआ नदी स्थित केरवार गांव के पास अवैध रूप से बालू उत्खनन व भंडारण तथा परिवहन के विरुद्ध 2 अप्रैल को की गयी छापेमारी मामले में खनन निरीक्षक हरि ओम ओझा ने थाना में अज्ञात बालू माफिया के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए आर्थिक जुर्माना किया है. प्राथमिकी में बताया गया है कि छापेमारी के क्रम में बेलहर पुलिस अनुमंडल तथा बेलहर पुलिस के सहयोग से उक्त गांव के पास बदुआ नदी से बालू के अवैध उत्खनन व भंडारण तथा परिवहन की सूचना पर छापेमारी की गयी तो देखा कि उक्त क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर अज्ञात द्वारा अवैध रूप से बालू का उत्खनन कर लिया गया है. इसमें 33725 घन मीटर क्षेत्र में बालू का उठाव करने तथा 1500 घन मीटर अवैध बालू डंप पाया गया था. जिसे जब्त कर बांका के पात्र धर्मकांटा पर सुरक्षित रखा गया. इससे 18 लाख 96 हजार 327 रुपये राजस्व की क्षति हुई है. जो राशि अवैध बालू उत्खनन कर्ताओं से वसूलनीय है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है