बेलहर. थाना क्षेत्र के बघोनिया गांव में बकाया पैसे को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट मामले में दोनों पक्षों ने थाना में लिखित आवेदन देकर एक-दूसरे के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें एक पक्ष के सावन कुमार ने गांव के ही मंजू कुमारी, रोशन कुमार रजक, नुनेश्वर रजक, मनीष कुमार रजक, पीलिया देवी के विरुद्ध बकाया पैसा मांगने पर गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने तथा पैसा छीन लेने एवं गले से सोने की सीकरी छीन लेने का आरोप लगाकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. वहीं दूसरे पक्ष के रोशन रजक ने गांव के ही सावन कुमार एवं रोशन कुमार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी की जानकारी उप थानाध्यक्ष गौतम कुमार ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है