बेलहर. थाना क्षेत्र के भगवानपुर बोका गांव में मेड़ काटने के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में आधे दर्जन लोग जख्मी हो गये. सभी जख्मी का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया. वहीं दोनों पक्षों ने थाना में लिखित आवेदन देकर एक दूसरे के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें पहले पक्ष के छोटन पंडित ने गांव के ही राजेंद्र पंडित, अजीत पंडित, सचित पंडित, भादो पंडित, सुरती देवी, प्रियंका देवी, बबीता देवी, प्रियंका कुमारी, मालती देवी के विरुद्ध, तो वहीं दूसरे पक्ष के सचित कुमार पंडित ने गांव के ही घनश्याम पंडित, धीरेंद्र पंडित, छोटन पंडित, सुलोचना देवी, सरस्वती देवी, लक्ष्मी देवी, पार्वती देवी, शोभा देवी के विरुद्ध लाठी-डंडे एवं लोहे के रॉड से मारपीट करने का आरोप लगाकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है