बेलहर. थाना क्षेत्र के बेलहर बस्ती गांव की करिश्मा कुमारी पिता अहंकार दास ने थाना में लिखित आवेदन देकर अपने पति तथा ससुराल वाले के विरुद्ध मारपीट करने एवं दहेज को लेकर प्रताड़ित करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने अपने लिखित बयान में बताया है कि लगभग तीन वर्ष पूर्व मेरी शादी जमुई जिला अंतर्गत लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के आनंदपुर गांव में नंदन कुमार दास के साथ हुई थी. जिससे हम दोनों के बीच एक पुत्र एवं एक पुत्री भी है. शादी के समय मेरे पिता अपनी हैसियत के अनुसार सोना चांदी जेवरात एवं शादी में खर्च के लिए तीन लाख रुपया भी उपहार स्वरूप दिए थे. शादी के एक साल के बाद ही पति के अलावा अमित कुमार, कपिल देव दास, कलावती देवी, रंजू देवी, सुनील दास, पप्पू दास एवं राजीव कुमार के द्वारा हमेशा मेरे साथ गाली-गलौज एवं मारपीट किया जाता है तथा दहेज को लेकर प्रताड़ित करते रहता है. जिसके कारण मैं मायके में रहती हूं. उक्त व्यक्ति दो दिन पूर्व मेरे मायके में आकर मेरे साथ मारपीट एवं गाली-गलौज करने लगा तथा मेरे पुत्र को हमसे छीनकर ले जाने का प्रयास करने लगा. हो हंगामा होने के बाद गांव के लोग को जुटता देख सभी लोग भाग गया. प्राथमिकी की जानकारी थानाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है