24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दंडाधिकारी के साथ मारपीट व छिनतई मामले में प्राथमिकी दर्ज

थाना क्षेत्र के श्रावणी मेला कांवरिया पथ बम काली स्थान के पास दंडाधिकारी के रूप में तैनात झुकुलिया पंचायत के पंचायत सचिव के साथ मारपीट व छिनतई का मामला सामने आया है.

बेलहर. थाना क्षेत्र के श्रावणी मेला कांवरिया पथ बम काली स्थान के पास दंडाधिकारी के रूप में तैनात झुकुलिया पंचायत के पंचायत सचिव के साथ मारपीट व छिनतई का मामला सामने आया है. ड्यूटी से वापस आने के क्रम में पंचायत सचिव को मधुकरपुर गांव के पास तीन लोगों के द्वारा मारपीट कर जख्मी कर देने के मामले में पंचायत सचिव सुजीत कुमार ने थाने में लिखित आवेदन देकर मधुकरपुर गांव के बच्चू यादव, संजय यादव, गुड्डू यादव आदि के विरुद्ध मारपीट करने तथा मोबाइल, पैसा आदि छीन लेने का आरोप लगाकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने अपने लिखित बयान में बताया कि मैं अपने मित्र हंस राज हंस के साथ कांवरिया पथ बम काली स्थान से ड्यूटी कर वापस अपने रूम दवाई लेने के लिए आ रहा था, तभी सिमरिया की ओर से मोटरसाइकिल पर सवार उक्त व्यक्ति आया और मेरे उल्टे साइड से जानबूझकर मोटरसाइकिल में धक्का मार दिया. तीनों शराब के नशे में धुत थे. धक्का लगने के बाद मैं और मेरा साथी, दोनों गिरकर बुरी तरह जख्मी हो गये तथा मेरी बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गयी. जब मैंने उठकर उपरोक्त व्यक्ति को रोका, तो तीनों मिलकर मेरे साथ मारपीट करने लगे. इसी क्रम में मेरे गले से सोने का चेन, हाथ से चांदी की ब्रेसलेट, चार हजार 700 रुपये नकद तथा मेरे साथी की जेब से आठ हजार 200 रुपये छीन लिये. जब मैंने 112 पर फोन करने का प्रयास किया तो उस व्यक्ति ने मेरा मोबाइल छीनकर खेत में फेंक दिया. वहीं एक व्यक्ति गांव से कुछ लोगों को बुलाकर हम लोगों को घेर कर मारपीट करने लगा, तब तक 112 की गाड़ी आयी. इसके बाद सभी लोग भाग गये. पुलिस ने हम लोगों को उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel