बेलहर. थाना क्षेत्र के तिलवारिया गांव की डिम्पल कुमारी पति कैलाश किशोर ने थाना में लिखित आवेदन देकर गांव के ही अनिल कुमार पंडित, शिव शंकर पंडित, पंडित पंचानंद पंडित, नीतीश कुमार पंडित, भास्कर कुमार पंडित, राम रतन पंडित एवं सभी की पत्नी पर मारपीट कर जख्मी कर देने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने अपने लिखित बयान में बताया है कि मेरे पति बाहर रहकर प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं. इसीलिए उक्त व्यक्ति ने मुझे मेरी निजी जमीन पर मकान बनाने के क्रम में गाली-गलौज करते हुए मेरे जमीन पर धावा बोलकर जबरन दखल करने के नियत से मारपीट कर जख्मी कर दिया तथा मेरे घर में घुसकर मेरे गले से सोने का लॉकेट छीन लिया. मारपीट के क्रम में मेरा हाथ टूट गया. प्राथमिकी की जानकारी थानाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है