27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पिपरा गांव में हुए मारपीट को लेकर प्राथमिकी दर्ज

पिपरा गांव में हुए मारपीट को लेकर प्राथमिकी दर्ज

शंभुगंज. थाना क्षेत्र के पिपरा गांव में एक दिन पूर्व हुए मारपीट के मामले में दोनों पक्षों द्वारा थाना में मारपीट करने व रंगदारी मांगने को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी हैं. पहले पक्ष के दीपक कुमार राय पिता स्व. रविन्द्र राय द्वारा गांव के ही संतोष कुमार राय, राहुल कुमार राय व कुणाल कुमार राय तीनों के पिता स्व.मदन मोहन राय पर मारपीट करने, अवैध हथियार से जानलेवा हमला करने, पांच लाख रुपए रंगदारी मांगने एवं झुठे मुकदमे में फंसाने का आरोप लगाते हुवे प्राथमिकी दर्ज करायी गयी हैं. वहीं दुसरे पक्ष के संतोष कुमार राय पिता स्व. मदन मोहन राय द्वारा दीपक कुमार राय, अभिषेक कुमार राय पिता स्व. रविन्द्र कुमार राय पर मारपीट करने एवं रंगदारी मांगने सहित अन्य आरोप लगाते हुवे थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. विदित हो कि रविवार को पिपरा गांव में वर्चस्व को लेकर दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुआ था. वहीं दुसरे पक्ष द्वारा पहले पक्ष के दीपक कुमार राय पिता स्व.रविन्द्र राय को अवैध हथियार के साथ पकड़ कर पुलिस को हवाले किया गया था. इस संबंध में थानाध्यक्ष मन्टू कुमार ने बताया गया कि दोनों पक्षों के द्वारा दिये गये आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज किया गया है. अवैध हथियार का जांच पड़ताल कि जा रही है कि अवैध हथियार किसका हैं. प्राथमिकी दर्ज करने के बाद मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel