फोटो 15 शंभुगंज 1. आग बुझाते लोग प्रतिनिधि शंभुगंज. प्रखंड क्षेत्र के मिर्जापुर बाजार में एक दुकान में रविवार दोपहर अचानक आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ. जानकारी के अनुसार मिर्जापुर गांव के सिकंदर प्रसाद साह पिता शिव नंदन साह मिर्जापुर बाजार में फुल माला एवं पूजा सामग्री का दुकान चलाता था. दुकान में रविवार दोपहर बिजली के सार्ट सर्किट से अचानक आग लग गयी. शोर सुनकर लोग मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया. बताया जा रहा है कि जिस समय दुकान में आग लगी दुकानदार कुछ सामान लाने दुसरे जगह गये थे. दुकान में आग लगने से लगभग दो लाख रुपए से ज्यादा का नुकसान हुआ है. वहीं मिर्जापुर पंचायत के पैक्स अध्यक्ष मिथुन कुमार ने बताया कि आग लगने कि सूचना फायर बिग्रेड को दिया गया, लेकिन जब तक फायर बिग्रेड पहुंचा उससे पहले लोगों ने कडी मशक्कत कर आग पर काबू पा लिया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है