होली की शाम शुक्रवार को बांका जिले के अलग- अलग क्षेत्रों में विभिन्न घटनाओं से सनसनी बनी रही. कहीं पुरानी दुश्मी के कारण गोलीबारी हुई जिसके बाद तनाव की स्थिति बनी रही और पथराव हुआ. तो कहीं चना उखाड़ने के विवाद ने झड़प का रूप लिया. बाराहाट में डीजे बजाने के विवाद में भी झड़प हुआ.
फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र में दो गुट भिड़े
जानकारी के अनुसार पहली घटना जिले के फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र के नगरडीह गांव की है.जहां होली के दौरान दो गुटों में आपसी विवाद के कारण गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया. इस घटना में स्व. महेंद्र पंजीयारा के गुट एवं पप्पू पंजीयारा के गुट के बीच पुरानी दुश्मनी के कारण गोलीबारी की गयी.
गोली लगने से और बढ़ा तनाव, पथराव भी हुआ
घटना में एक पक्ष के पप्पू पंजियारा गुट की तरफ से गोलीबारी शुरू की गयी. गोलीबारी में दूसरे गुट के स्व. महेंद्र पंजियारा के पोता सुरेश पंजीयारा के पुत्र अजय पंजीयारा (22) को गोली मार दी गयी. इसके बाद दोनों पक्षों में तनाव की स्थिति बन गयी.इस दौरान दोनों पक्षों की ओर से ईंट व पत्थर भी चलाना शुरू हो गया. जिसमें पिरो यादव, संतोष यादव व स्व.श्याम यादव की पत्नी गंभीर रुप से जख्मी हो गए.
ALSO READ: Bihar News: मुंगेर में बदमाशों के हमले में जख्मी दारोगा की मौत, महिला समेत पांच लोग गिरफ्तार
पेट से आरपार हुई गोली
सभी घायलों को ईलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुल्लीडुमर लाया गया.जहां गोली से जख्मी अजय पंजियारा को बेहतर ईलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया. डॉक्टर ने बताया है कि गोली पेट में लगकर आरपार हो गयी है. मरीज की हालत चिंताजनक है. थानाध्यक्ष बबलू कुमार ने बताया है कि होली खेलने के दौरान ही घटना का अंजाम दिया गया है.
चना उखाड़ने के विवाद में झड़प
वहीं दूसरी घटना सदर थाना क्षेत्र के बिदायडीह गांव की है. जहां चना उखाड़ने के विवाद में दो पक्षों में मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया. जानकारी के अनुसार, बहियार में मो.जमाल का पुत्र मो. शहंशाह अपने खेत में चना की रखवाली कर रहे थे. इसी बीच गांव के बाबूलाल दास के पुत्र पिंकू दास व महेश दास, रंजन दास एवं गौतम दास आदि मिलकर खेत से चना उखाड़ने लगे .इसी बीच खेत की रखवाली कर रहे शहंशाह ने फोन से मामले की जानकारी अपने परिजनों की दी.
समझौते के बाद फिर उबले दोनों पक्षों के लोग
सूचना पाकर आये परिजनों के द्वारा मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया.इस घटना में मो. जमाल , संटू दास व मंटू दास जख्मी हो गये.सभी का सदर अस्पताल में इलाज के बाद दोनों पक्षों में समझौता करा दिया गया.लेकिन अस्पताल से घर लौटने के दौरान पुनः दोनों पक्ष के लोग इकट्ठा होकर मारपीट करने लगे.इस घटना गांव के गोपालदास,गुंजन दास व भीम दास जख्मी हो गये.
रातभर गांव में कैंप करती रही पुलिस
घटना के बाद एसडीओ,एसडीपीओ, थानाध्यक्ष,बीडीओ व सीओ पुलिस बलों के साथ रातभर कैंप करते रहे.इसी बीच एसपी के द्वारा रात में ही घटना स्थल का निरीक्षण किया गया.एसपी के निर्देश पर मौके पर आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया गया है.
बाराहाट में भी झड़प
इसके आलावा बाराहाट थाना क्षेत्र के पंजवारा स्थित बसौनी एवं जेठौर ककरिया में दो पक्षों में आपस में झड़प हो गया. इस घटना में दोनों पक्ष के लोग जख्मी हो गये.उधर इसी थाना क्षेत्र के मखनपुर गांव में डीजे बजाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया.