22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सड़े हुए पुआल का मशरूम खाने से एक ही परिवार के पांच लोग हुए बीमार

मानसून की बारिश के बाद सड़े हुए पुआल पर उगे मशरूम को खाकर एक ही परिवार के पांच लोग बीमार हो गये. परिजनों के द्वारा सभी को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया.

बौंसी. मानसून की बारिश के बाद सड़े हुए पुआल पर उगे मशरूम को खाकर एक ही परिवार के पांच लोग बीमार हो गये. परिजनों के द्वारा सभी को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां गंभीर अवस्था में सब का इलाज डॉक्टर उत्तम कुमार की निगरानी में किया गया. जानकारी के अनुसार बौसी थाना क्षेत्र के नगर पंचायत स्थित नया टोला मोहल्ले में शबरी देवी के द्वारा पुआल में उगे मशरूम को घर लाया गया और उसकी सब्जी बनाकर सबके साथ खाने का काम किया गया. घटना मंगलवार की है. इसे खाने के बाद परिजनों की तबीयत बिगड़ने लगी. उन्हें उल्टी और पेट दर्द की शिकायत के बाद रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सक के द्वारा प्राथमिक जांच और इलाज के दौरान जहरीला मशरूम खाने से फूड प्वाइजनिंग होने की बात कही गई. फूड प्वाइजनिंग की शिकार शबरी देवी के साथ-साथ 50 वर्षीय पांडू मंडल, 21 वर्षीय तुलसी कुमारी, 72 वर्षीय योगेंद्र मंडल और 22 वर्षीय आशीष कुमार का रेफरल अस्पताल में इलाज किया गया.

जहरीले हो जाते हैं मशरूम

रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर संजीव कुमार ने बताया की बरसात के बाद जमीन में कई प्रकार की चीजें उग जाती है. आमतौर पर ग्रामीण क्षेत्र के लोग जंगल से मशरूम को निकाल कर लाते हैं, लेकिन उन्हें यह जानकारी नहीं होता है इसका उत्सर्जन कैसे हुआ है, उस पर किस प्रकार के कीट बैठे होंगे. बरसात के दिनों में जहरीले जीव और कीट की संख्या में भी बढ़ोतरी हो जाती है. ऐसे में जंगली क्षेत्र अथवा सड़े हुए पुआल व गोबर में उत्पन्न मशरूम इनके संपर्क में आने से जहरीले हो जाते हैं. ऐसे में लोगों को स्वच्छता और सेहत का ध्यान रखते हुए बरसात के मौसम में उगने वाले मशरूम का सेवन नहीं करना चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel