बांका. उत्पाद विभाग ने छापेमारी अभियान के तहत विभिन्न जगहों से कई तस्करों व शराबियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें चांदन थाना के पेलवा मोड़ के समीप एक बाइक सवार दो अभियुक्तों को एक लीटर अवैध चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया है. जिसमें चांदन सिमरिया के संतोष ठाकुर व पंकज ठाकुर शामिल हैं, जिनकी बाइक भी जब्त कर ली गयी है. वहीं अमरपुर थाना के नवटोलिया गांव नहर के समीप बाइक सवार गोपालपुर निवासी रूपेश कुमार को 50 लीटर अवैध चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. धोरैया थाना अंतर्गत बलनचक पुल के पास बाइक सवार दो अभियुक्तों को 1.375 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. जिसमें बटसार के संतोष कुमार व नीतीश कुमार शामिल हैं, जिनकी बाइक भी जब्त की गयी है. इसके अलावा शराब सेवन के आरोप में चांदन पेलवा के समीप गोडियारी के मनीष कुमार व एक अन्य को गिरफ्तार किया गया है, जिन्हें न्यायालय में पेश किया गया, जो जुर्माना देकर मुक्त हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है