नगर परिषद बांका बोर्ड की बैठक में लिया गया निर्णय मुख्य पार्षद बालमुकुंद सिन्हा की अध्यक्षता में बैठक हुई थी आयोजित
फोटो- बाेर्ड की बैठक में मौजूद मुख्य पार्षद व अधिकारीगण, मौजूदप्रतिनिधि, बांका
नगर परिषद बांका बोर्ड की बैठक सोमवार को नगर कार्यालय में हुई. मुख्य पार्षद बालमुकुंद सिन्हा की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में पूर्व की योजना की संपुष्टि की गयी. साथ ही दिये गये निर्देेशों की समीक्षा की गयी. बैठक में साफ-सफाई बिजली पर विशेष ध्यान दिया गया. शहर में सात सीट के पांच सार्वजनिक शौचालय का पुननिर्माण किया जायेगा, जिमसें एक पिंक शौचालय भी महिलाओं के लिए खासतौर पर बनाया जायेगा. इन शौचालयों में कुछ पुराने शौचालय भी शामिल हैं, जिन्हें तोड़कर फिर से जीर्णोद्धार किया जायेगा. इसके अलावा छह अलग-अलग स्थानों पर यूरिनल की व्यवस्था दी जायेगी. मुख्य पार्षद ने कहा कि सार्वजनिक शौचालय की व्यवस्था के बाद बाहर से आने-जाने वालों को परेशानी नहीं होगी. बैठक में उप मुख्य पार्षद डाॅ. विनिता प्रसाद, कार्यपालक पदाधिकारी सुमित्रा नंदन, नगर प्रबंधक पुरुषोत्तम कुमार, प्रधान लिपिक प्रदीप कुमार श्रीवास्वत, स्वच्छता पदाधिकारी सना फरहीन, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, कार्यालय कर्मी राजकुमार, कुमार अमित सहित अन्य वार्ड पार्षदगण मौजूद थे.वार्ड में लगेगा साइन बोर्ड
बोर्ड की बैठक में निर्णय लिया गया कि सभी वार्ड के अंतर्गत मुहाने पर एक साइन बोर्ड लगाया जायेगा, जिमसें वार्ड पार्षद का नाम और वार्ड से संबंधित अन्य सूचना इसमें अंकित की जायेगी. इसके अलावा 15 अगस्त से पूर्व सभी बिजली पोल में तीन रंगो यानी तिरंगा कलर का एलईडी लाइट लगाया जायेगा.नगर भवन में लगेगा फिक्स्ड चेयर
बैठक के दौरान नगर भवन की सुविधाओं में वृद्धि की बात कही गयी. सर्वसम्मति से यहां फिक्स्ड चेयर लगाने की बात कही गयी ताकि किसी भी कार्यक्रम के लिए कुर्सी का इंतजाम बाहर से न करना पड़े.दो स्थानों पर नयी पार्किंग सुविधा जल्द
शहर में यत्र-तत्र वाहन लगाने से जाम की समस्या अक्सर उत्पन्न हो जाती है. इसपर वार्ड सदस्यों और आम जनता की मांग के अनुसार पार्किंग सुविधा में विस्तार की जरुरत पर बल दिया गया. यह तय किया गया कि काली पोखर के समीप दीवार के किनारे एक पार्किंग जोन बैरिकेंडिंग के साथ तैयार किया जायेगा. यहां बाजार आने वाले अपना वाहन पार्क करेंगे. इसी प्रकार सम्राट अशोक भवन के पास भी सरकारी जमीन पर यह व्यवस्था की जायेगी. दाेनों जगहों पर वाहन पार्क करने के एवज में तयशुदा शुल्क वसूला जायेगा और इसका विधिवत टेंडर किया जायेगा.सड़क निर्माण का शिलान्यास आज
बांका: पूर्व मंत्री सह विधायक रामनारायण मंडल मंगलवार को विजयनगर वार्ड 21,22,23 व 24 तक जाने वाली सड़क निर्माण का शिलान्यास करेंगे. इसका निर्माण हड़ियासी मोड़ से शुरु होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है