अमरपुर.
मुहर्रम को लेकर क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाये रखने व सौहार्दपूर्ण वातावरण पर्व संपन्न कराने को लेकर शनिवार को पुलिस ने फ्लैग मार्च किया. थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा के नेतृत्व में थाना परिसर से निकली यह फ्लैग मार्च शहर के गोला चौक, बस स्टैंड, हटिया चौक, डुमरामा, हसनपुर, सुलतानपुर, बलुआ, पवई, दौना, संग्रामपुर, चिरैया, कटोरिया समेत अन्य गांवों का दौरा किया गया. इस दौरान थानाध्यक्ष ने आमलोगों से शांतिपूर्ण माहौल में मुहर्रम मनाने की अपील की. साथ ही निर्धारित रूट तथा ससमय पहलाम करने की बात कहीं. पुलिस निरीक्षक मनीष कुमार ने लोगों से जुलूस के दौरान डीजे नहीं बजाने की अपील किया. बीडीओ प्रतीक राज ने ग्रामीणों से अफवाहों पर ध्यान नही देने की अपील करते हुए कहा कि पर्व के दौरान दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की नियुक्ति की गयी है. असमाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर है. अफवाह फैलाने वालों को किसी भी सुरत में बख्सा नहीं जायेगा. इस मौके पर अपर थानाध्यक्ष राहुल कुमार सिंह, अनि बिजय सिंह, बबलू कुमार, अंचल सीआई राजेश कुमार झा, शिक्षक अजय कुमार सहित दर्जनों पुलिस बल मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है