27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुहर्रम पर्व को लेकर शंभुगंज में किया फ्लैग मार्च

शंभुगंज थाना क्षेत्र में मुहर्रम पर्व को लेकर बीडीओ नीतीश कुमार व थानाध्यक्ष मन्टू कुमार के नेतृत्व में शनिवार को शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला गया

शंभुगंज. शंभुगंज थाना क्षेत्र में मुहर्रम पर्व को लेकर बीडीओ नीतीश कुमार व थानाध्यक्ष मन्टू कुमार के नेतृत्व में शनिवार को शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला गया. जहां शंभुगंज बाजार, बेलारी, चुटिया, जोगनी, महथुडीह, मिर्जापुर, कसबा, चुटिया पहाड़, खपड़ा सहित अन्य गांवों में फ्लैग मार्च के माध्यम से लोगों को सामाजिक सौहार्द का संदेश दिया गया. इस दौरान थानाध्यक्ष मन्टू कुमार ने कहा कि मुहर्रम पर्व के मद्देनजर विधि व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था संधारण के साथ-साथ अन्य आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित की जा रही हैं. पर्व के निमित्त बेहतर समन्वय, सद्भाव, आपसी सौहार्द के साथ अन्य समुदाय के लोगों के साथ मिलकर शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं. जुलुस पर पुलिस प्रशासन की पैनी नजर हैं. बीडीओ नीतीश कुमार ने बताया की शांति और भाईचारा यहां की पहचान हैं. मुहर्रम पर्व के मद्देनजर जिले में सामाजिक सौहार्द और आपसी भाईचारा बनाए रखने की आवश्यकता हैं. उन्होंने कहा कि जुलूस मार्ग एवं अन्य चिन्हित स्थानों पर नजर रखी जा रही हैं. उपद्रवी एवं असमाजिक तत्वों पर प्रशासन की टीम पूरी सख्ती बरतेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel