27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पहली बार मोबाइल से पड़े 3827 वोट, मतदाताओं ने विदेश से भी किया मतदान

नगर परिषद बांका के मुख्य पार्षद उपचुनाव में पहली बार ई-वोटिंग सिस्टम से मतदान की नयी सुविधा दी गयी थी, जो लगभग सफल मानी जा सकती है.

मतदाताओं ने घर बैठे आसानी से डाले वोट

कुछ घंटे तक एप से जुड़ी दिक्कतों का भी करना पड़ा सामना

बांका. नगर परिषद बांका के मुख्य पार्षद उपचुनाव में पहली बार ई-वोटिंग सिस्टम से मतदान की नयी सुविधा दी गयी थी, जो लगभग सफल मानी जा सकती है. मतदान शुरु होने के बाद कुछ घंटे तक ई-वोटिंग एप से ऑनलाइन वोट करने में दिक्कतें हुई, परंतु बाद में यह एप त्वरित गति से काम करना प्रारंभ कर दिया. नतीजा यह हुआ कि पंजीकृत मतदाता न केवल चुनाव क्षेत्र में मौजूद अपने घरों से मोबाइल के जरिये पहली बार वोट करने में सफल रहे, बल्कि बताया जा रहा है कि जो मतदाता विदेश में हैं, उन्होंने भी इस सुविधा का लाभ लेते हुए वोट किया. दोपहर तक ई-वोटिंग का स्क्रीन शाॅर्ट और शाॅर्ट वीडियो सोशल मीडिया पर छाने लगा था. मतदाता वोट के साथ इसकी तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहे. लोगों ने ट्रेन, बस सहित अन्य वाहनों से सफर के दरम्यान भी वोटिंग किया. एक तरह से माना जा रहा है कि चुनाव आयोग ने नगर निकाय से ई-वोटिंग का परीक्षण किया है, यह प्रयोग सफल रहा. उम्मीद की जा रही है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में भी इसे लागू कर दिया जायेगा, ताकि मतदान प्रतिशत में वृद्धि के साथ-साथ अधिकांश मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर पाएं.

परंतु, एक बात यह भी है कि जितनी संख्या में मतदाताओं ने पंजीयन कराया, उस हिसाब से सभी वोट देने में पीछे रह गये. बहरहाल, रिपोर्ट के अनुसार नगर पालिका उपचुनाव के अवसर पर बांका जिले में नगर परिषद बांका का चुनाव हुआ, जिसमें सभी 51 मतदान केंद्रों पर कुल 5216 मतदाता ई-वोटर के रूप में पंजीकृत किये गये थे. बिहार निर्वाचन आयोग का यह शानदार पहल यहां पर काफी सफल हुआ, इसमें समाचार लिखे जाने तक 3827 लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जिसमें पुरुष 2004 व महिला 1870 है. इस व्यवस्था के तहत सभी मतदाताओं ने उत्साह पूर्वक ई-वोटिंग का प्रयोग किया. सभी लोगों ने ई-वोटिंग की पहल को सराहा है. ज्ञात हो कि ई-वोटिंग के लिए 13 से 22 जून तक पंजीयन की समय-सीमा तय की गयी थी. नगर परिषद बांका को 5100 पंजीयन का लक्ष्य दिया गया था, जिसमें लक्ष्य से अधिक पंजीयन सुनिश्चित की गयी. आयोग के पूर्व निर्देश के अनुसार ई-वोटिंग की समय-सीमा दोपहर एक बजे तक निर्धारित की गयी थी. बाद में इसमें वृद्धि करते हुए शाम छह बजे तक कर दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel