बौंसी. कुड़रो पंचायत के पूर्व मुखिया बालमुकुंद उर्फ बालो झा का मंगलवार को 75 वर्ष की आयु में निधन हो गया. बताया जाता है कि वह काफी समय से बीमार थे. हृदय गति रुकने से उनका निधन हो गया. परिजन द्वारा उन्हें जांच के लिए रेफरल अस्पताल भी ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. बता दें कि उनकी पत्नी की मृत्यु करीब डेढ़ माह पूर्व हो गई थी. बालो झा अपने पीछे तीन पुत्र कुंदन झा, नंदन झा, सुग्गु झा सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गये. उनके निधन पर जदयू के जिला प्रवक्ता द्वारिका मिश्र, मुखिया जयशंकर रवि, व्यवसायिक कल्याण समिति के अध्यक्ष राजू सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता देवाशीष उर्फ निप्पू पांडे, धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष शंकर प्रसाद सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष बृजेश उर्फ विक्की मिश्रा आदि लोगों ने संवेदना प्रकट की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है