अमरपुर. थाना क्षेत्र के डटवाटी पैदापुर तीनबट्टी पथ के समीप रविवार की रात्री एसडीपीओ विपिन बिहारी के नेतृत्व में चलायी गयी छापामारी अभियान के दौरान पुलिस ने अवैध हथियार व जिंदा कारतूस के साथ चार अपराधी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधी पैदापुर गांव निवासी संजीव कुमार चौधरी, घनश्याम चौधरी, अजीत कुमार शर्मा व अनिल कुमार शर्मा बताया जा रहा है. इसको लेकर एसडीपीओ ने सोमवार को थाना परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि अपराधियों की धड़ पकड़ के लिए रविवार की रात्री क्षेत्र में छापामारी अभियान चलायी जा रही थी. इसी दौरान गुप्त सूचना मिली के डटवाटी पैदापुर तीनबट्टी पथ पर कुछ अपराधी जमा होकर गोलीबारी कर रहे हैं. जिसकी सूचना पुलिस अधीक्षक को दी गयी. एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा के निर्देश पर गठित पुलिस की टीम के द्वारा पैदापुर तीनबट्टी पथ पर छापामारी अभियान चलाया गया. पुलिस वाहन को देख अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार होने का प्रयास करने लगे. पुलिस टीम के द्वारा खदेड़ कर चार अपराधियों को पकड़ लिया गया. तलासी के दौरान गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देशी मास्केट, दो देसी पिस्तौल, 315 बोर का 12 जिंदा कारतूस, 315 बोर का चार खोखा, एक बाईक तथा दो मोबाइल बरामद हुआ. एसडीपीओ ने आगे बताया कि संजीव चौधरी पूर्व से दागी है. इनके उपर पुलिस की पैनी निगाह थी. अपराधियों की गिरफ्तारी से काफी हद तक क्षेत्र में छिनतई व चोरी की घटना में लगाम लगेगी. गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ जारी है. गठित टीम में थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा, दारोगा राहुल कुमार सिंह, विक्की कुमार आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है