-प्रतिशोध की ज्वाला में हत्यारों ने दिया था घटना को अंजाम अमरपुर. थाना क्षेत्र के विशनपुर पंचायत अंतर्गत रामनगर गांव में विगत 8 मई को प्रीती कुमारी (20) की हुई हत्या मामले का पुलिस ने पटाक्षेप करते हुये हत्या में शामिल महिला समेत चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है. हत्या में प्रयुक्त चाकू व मृतका का जला हुआ मोबाइल भी बरामद किया है. मामले को लेकर एसडीपीओ बिपिन बिहारी ने बुधवार को थाना परिसर में एक प्रेस वार्ता आयोजित कर बताया एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा के निर्देश पर एसडीपीओ के नेतृत्व में गठित टीम के द्वारा रामनगर गांव के ही बलराम दास का पुत्र मुरारी दास, रोभन दास का पुत्र गोविंद दास, मुरारी दास का पुत्र विक्रम दास व पत्नी मंजू देवी को भागलपुर जिला के लोदीपुर महादलित टोला से गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि गत 8 मई को रामनगर गांव में गला रेता हुआ एक युवती का शव बरामद हुआ था. शव की पहचान रामनगर गांव निवासी स्व बिरेन्द्र दास की पुत्री प्रीती कुमारी की रूप में हुई थी. घटना की सूचना पर एसपी, एसडीपीओ, एफएसएल व स्वान दस्ता की टीम एवं स्थानीय थाना के पुलिस के द्वारा घटना स्थल का बारिकी से जांच किया गया. मृतका की मां आशा देवी के फर्द बयान पर अज्ञात के विरुद्ध थाना में प्राथमिकी दर्ज किया गया. मानवीय और तकनीकी साक्ष्य के आधार पर कांड में संलिप्त आरोपितों की पहचान करते हुए उनकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी की गयी. लेकिन सभी आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो जा रहे थे. इसी बीच गुप्त सुचना मिली कि सभी आरोपी भागलपुर के लोदीपुर महादलित टोले में छिपे हुए हैं. सूचना मिलते ही पुलिस टीम के द्वारा भागलपुर के लोदीपुर में छापामारी कर सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अपराधियों ने युवती की हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए बताया कि युवती उनके भाई को अपने प्रेमजाल में फंसा लिया था. जब उनके भाई ने युवती के समक्ष शादी का प्रस्ताव रखा तो युवती शादी करने से साफ इंकार कर गयी. जिससे आहत होकर उनके भाई ने आत्महत्या कर लिया था. भाई की मौत के बाद उन्होंने प्रण किया कि युवती की अन्यत्र शादी नहीं होने देंगे तथा जल्द ही उन्हें भी अपने भाई के पास भेज देंगे. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपितों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चाकू एवं मृतका का जला हुआ मोबाइल बरामद किया है. टीम में थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा, तकनीकी सेल के प्रभारी राजेश कुमार, दारोगा दयाकांत पासवान, विक्की कुमार व राहुल कुमार, सिपाही प्रशांत कुमार, विजय कुमार व धर्मेन्द्र कुमार समेत अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे. फोटो:प्रेस वार्ता के दौरान घटना की जानकारी देते एसडीपीओ व मौजूद अपराधी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है