कटोरिया. कटोरिया, सुईया व आनंदपुर थाना क्षेत्र में घटित मारपीट की अलग-अलग घटनाओं में महिला समेत चार लोग जख्मी हुए हैं. रेफरल अस्पताल में चिकित्सक डा अमित महाजन ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया. कटोरिया थाना क्षेत्र के हेंठनेंगाजोर गांव में अयोध्या दास की 43 वर्षीया पत्नी सुनिता देवी को ईंट से मारपीट कर जख्मी कर दिया. वहीं आनंदपुर थाना क्षेत्र के गोंदरा में मारपीट कांड में विश्वनाथ प्रसाद यादव घायल हुए हैं. जबकि सुईया थाना क्षेत्र के बोंड़ा-सुईया पंचायत के बिलारी गांव में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में दो लोग घायल हुए हैं. घायलों में बिलारी गांव निवासी स्व सहदेव यादव का 50 वर्षीय पुत्र मिठन यादव व स्व गुल्ली यादव का 60 वर्षीय तीतू यादव शामिल हैं. उक्त घटनाओं के संबंध में संबंधित थाना में लिखित आवेदन दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है