-‘बोल-बम का नारा है, बाबा एक सहारा है के नारे कांवरिया पथ हुआ गुंजमान फोटो 16 बीएएन 102 जयकारा लगाते कांवरियों की टोली, 103 कोलकाता का आकर्षक कांवर, 104 सब-वे से होकर गुजरते कांवरिये, 105 पैर मालिश कराते श्रद्धालु, 106 लाठी लेकर चलती महिला, 107 सेल्फी प्वाइंट में बना शिवलिंग, 108 दरभाषण पुल पर लगा जाम व 109 जाम में फंसे लोग दीपक चौधरी कटोरिया. श्रावणी मेला के छठे दिन बुधवार को भी महादेव अपने भक्तों पर कृपा बनाये रखे. जिससे बारिश हुई और मौसम सुहाना रहा. वही कांवरिया पथ पर करीब 140 निशुल्क शिविर भोले के भक्तों के लिए वरदान साबित हो रहा है. इस शिविर में खाना, नाश्ता, चाय रहना, स्नान शौच की सेवा निशुल्क है. बोलबम का नारा है बाबा एक सहारा है के नारे से कांवरिया पथ गूंज रहा है. जिससे पूरा पूरा माहौल भक्तिमय हैं. इस भोले के भक्त के समर्पण भाव से कांवरिया पथ का नजारा मनमोहक है. इस पथ पर निशुल्क शिविर का लाभ कांवरिया को भरपूर मिल रहा है. सावन के सुहाने मौसम में अधिकांश कांवरिये नन-स्टॉप बनकर यानि बहुत कम विश्राम करते हुए कांवर में गंगाजल का गागर लेकर बाबाधाम की ओर कदम बढाते रहे. इस दौरान सभी श्रद्धालु ‘बोल-बम का नारा है, बाबा एक सहारा है’, ‘बाबा नगरिया दूर है, जाना जरूर है’ के नारे व जयकारे लगाते रहे. संपूर्ण पथ में जगह-जगह साउंड सिस्टम पर बज रहे शिव भजनों एवं विभिन्न सेवा शिविरों में आयोजित भजन कार्यक्रमों से समूचा वातावरण शिवमय बना हुआ है. भगवान शिव की भक्ति की गंगोत्री में डुबकी लगाते व बोल-बम महामंत्र का रट लगाते महादेव के भक्त बाबाधाम की तीर्थयात्रा में तल्लीन रहे. -नि:शुल्क सेवा शिविरों में कांवरियों को मिल रही राहत सुल्तानगंज से बाबाधाम के बीच करीब एक सौ चालीस की संख्या में संचालित नि:शुल्क सेवा शिविरों की सेवा से कांवरियों को काफी राहत मिल रही है. देश के विभिन्न राज्यों व जिलों से अलग-अलग सामाजिक संगठनों द्वारा लगाए गए शिविरों में श्रद्धालुओं को नि:शुल्क विश्राम करने, नाश्ता, भोजन, पैर मालिश, चाय, शरबत, फल, प्राथमिक उपचार आदि की सेवा प्रदान की जा रही है. डाक बम, फलाहारी बम व दंडी बमों के लिए भी शिविरों द्वारा विशेष सेवा की व्यवस्था की जाती है. -ओवरटेक से दरभाषण नदी पुल पर लगता रहा जाम कटोरिया-देवघर मुख्य सड़क मार्ग पर जमुआ मोड़ के निकट स्थित दरभाषण नदी पुल पर वाहनों को ओवरटेक करने के कारण बुधवार को कई बार जाम की स्थिति बनती रही. हालांकि मौके पर पहुंची कटोरिया थाना की पुलिस ने आवागमन बहाल कराया गया. ज्ञात हो कि दरभाषण नदी पर नया पुल का निर्माण कार्य अर्द्धनिर्मित है. जल्दी निकलने के चक्कर में वाहन चालकों द्वारा ओवरटेक करने की स्थिति में यहां जाम लग जाता है. नया पुल का निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद से उससे सिर्फ वाहनों का परिचालन होगा, जबकि पुराने पुल से होकर कांवरिया यात्रा करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है