बौंसी. देश को आजाद कराने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले स्वतंत्रता सेनानी 102 वर्षीय बुजुर्ग बाबूलाल मंडल का शनिवार को निधन हो गया. बताया जाता है कि यह लंबे अरसे से बीमार चल रहे थे. जिनका इलाज भी चल रहा था. पिलुआ गांव निवासी फ्रीडम फाइटर ने देश को आजाद करने में अपने साथियों के साथ अंग्रेजों के दांत खट्टे करने का काम किया था. उनके निधन की खबर सुनकर उनके आवास पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. प्रशासनिक पदाधिकारी में बीडीओ अमित कुमार के साथ-साथ इंस्पेक्टर सह बौंसी थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने उनके शव पर तिरंगा ओढ़ाकर उन्हें भाव भीनी श्रद्धांजलि दी. मौके पर पुलिस जवानों के द्वारा भी उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. मंदार तराई स्थित शमशान में हुए राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया. जहां उनके छोटे पुत्र गौतम मंडल के द्वारा मुखाग्नि दी गयी. मौके अन्य पदाधिकारी और पुलिस जवानों के द्वारा उन्हें पुष्पांजलि देकर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया. मृतक अपने पीछे चार पुत्र, दो पुत्री सहित उनके भरा पूरा परिवार को छोड़ गये हैं. अंगारू जबड़ा पंचायत की मुखिया अर्चना कुमारी सहित अन्य ने बताया कि पूरा क्षेत्र उनके वीरता की कहानी को याद करेगा और वह हमेशा यहां के दिलों में बसे रहेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है