27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

घर पर पढ़ाई कर छात्रा ने पैरामेडिकल व पॉलिटेक्निक में हासिल की सफलता

घर पर पढ़ाई कर छात्रा ने पैरामेडिकल व पॉलिटेक्निक में हासिल की सफलता

बौंसी. करत करत अभ्यास के जड़मति होत सुजान, रसरी आवत जात ते सिल पर परत निशान. इस लोकोक्ति को बौंसी नगर पंचायत की अचारज मोहल्ला निवासी स्वास्थ्यकर्मी संजीव शर्मा की पुत्री ने तकमी कर दिखाया है. कुछ दिन पहले ही छात्रा ने नीट यूजी की परीक्षा में सफलता हासिल की थी. इस सफलता के 10 दिन बाद छात्रा इशिका शर्मा ने पहले ही प्रयास में पैरामेडिकल व पॉलिटेक्निक परीक्षा में भी सफलता पा ली है. पारा मेडिकल 2025 के अनारक्षित कोटे में महिला वर्ग में छात्र ने 6655वां रैंक व अत्यंत पिछड़ा महिला वर्ग में 2424वां रैंक मिला है. पॉलिटेक्निक के अनारक्षित महिला कोटी में 8873 वां और अत्यंत पिछड़ा वर्ग में 1972 वां रैंक हासिल किया है. हालांकि छात्रा की इच्छा मेडिकल क्षेत्र में जाकर डॉक्टर बन जरूरतमंद लोगों की सेवा करना है. छात्रा ने यह सफलता घर में रहकर ऑनलाइन पढ़ाई करके पुरी की है. यह साबित कर दिया है कि सही मार्गदर्शन और समर्पण के साथ घर से पढ़ाई कर सफलता प्राप्त की जा सकती है. इसकी सफलता पर मां पूनम शर्मा, भाई आर्यन शर्मा आदि ने शुभकामनाएं दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel