शंभुगंज. शंभुगंज थाना क्षेत्र के छोटी भरतशिला गांव में बच्चों के बीच खेल-खेल में शुरु हुआ विवाद इस कदर बढ़ गया कि बच्चों को छुड़ाने गयी युवती के ऊपर ही हमला कर जख्मी कर दिया. जानकारी के अनुसार उक्त गांव में शुक्रवार की सुबह दो बच्चे खेल-खेल में आपस में ही लड़ने लगे और दोनों मारपीट करने लगे. इसी बीच सिकंदर मेहतर की पुत्री गौरी कुमारी अपने भाई के साथ मारपीट करते देखा तो दोनों को एक दूसरे से छुड़ाने लगी. इसके बाद दूसरे पक्ष के मारपीट कर रहे लोगों ने गौरी कुमारी के मुंह पर ब्लेड से हमला कर दिया, जिससे वह जख्मी हो गयी. घटना के बाद जख्मी गौरी कुमारी को लेकर उसके पिता सिकंदर मेहतर, मां राजनंदनी देवी थाने पहुंची, जहां से पुलिस पदाधिकारी ने जख्मी को इलाज के लिए सीएचसी शंभुगंज भेज दिया. वहीं इलाज कराकर लौटी जख्मी गौरी कुमारी ने गांव की ही अन्नपूर्णा देवी समेत आधा दर्जन लोगों के विरुद्ध शिकायत कर कार्रवाई करने की मांग की है. दूसरी ओर आरोपी अन्नपूर्णा देवी ने अपने ऊपर लगे आरोप को बेबुनियाद बताया है. पुलिस पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है