पंजवारा. सवर्ण जातियों के विकास को समर्पित राज्य आयोग, बिहार के सदस्य राजकुमार सिंह का बुधवार को पंजवारा आगमन पर एनडीए कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. उनके आगमन पर संकट मोचन चौक पर बड़ी संख्या में उपस्थित जदयू और भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूलों की माला, पुष्पगुच्छ और पारंपरिक अंगवस्त्र भेंट कर उनका अभिनंदन किया. श्री सिंह ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि एनडीए सरकार गरीब, वंचित एवं उपेक्षित वर्गों के साथ-साथ उच्च जातियों के निर्धन परिवारों के हितों की रक्षा और उनके समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय की भावना के अनुरूप, राज्य सरकार सभी तबकों को साथ लेकर चल रही है. इस स्वागत समारोह में जदयू प्रखंड अध्यक्ष निखिल बहादुर सिंह, भाजपा दक्षिणी मंडल अध्यक्ष भोला पासवान, पर्यावरण विद् रासमोहन ठाकुर, भाजपा युवा नेता ललित किशोर सिंह, नरेंद्र कुमार चौबे, रिपुसूदन सिंह, नवनीत आनंद, अतुल कुमार, रमेश मंडल, वाल्मीकि भगत, सुनील सिंह, मोहम्मद लाल बाबू, मोहम्मद साकिब अंसारी, व्यास मुनि भगत सहित दर्जनों कार्यकर्ता एवं आम लोग मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है