पूजा करके बाइक द्वारा गढना गांव लौटने के दौरान हुई दुर्घटना कटोरिया. कटोरिया-देवघर मुख्य सड़क मार्ग पर जमुआ मोड़ के समीप बुधवार को हुई बाइक दुर्घटना में दादी व पोता घायल हो गए. घायलों को परिजनों द्वारा रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया. जिसमें गढना गांव निवासी किशुन मंडल की पत्नी उषा देवी (60वर्ष) व पोता अमित कुमार (21वर्ष) शामिल हैं. अस्पताल में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा विनोद कुमार ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया. प्राप्त जानकारी के अनुसार पूजा-आराधना के बाद कटोरिया बाजार से सभी लोग बाइक द्वारा अपने गांव गढना लौट रहे थे. जमुआ मोड़ के समीप बाइक के पीछे बैठी उषा देवी अचानक पक्की सड़क पर गिर गयी. फिर असंतुलित होकर बाइक भी दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जिससे उषा देवी का पोता सह बाइक चालक अमित कुमार भी जख्मी हो गया. गंभीर रूप से जख्मी उषा देवी के दाहिना हाथ की हड्डी टूट गयी है. जिसे बेहतर इलाज को लेकर देवघर रेफर किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है