शंभुगंज. प्रखंड क्षेत्र के पहाड़ी मोहनपुर गांव के समीप स्कूल जा रहे छात्रों पर शुक्रवार सुबह मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया. इसमें आधा दर्जन छात्र जख्मी हो गये. घटना के बाद जख्मी सभी छात्रों को आनन-फानन में परिजनों ने इलाज के लिए सीएचसी शंभुगंज में भर्ती कराया एवं कुछ को तारापुर सहित अन्य जगहों पर इलाज कराया. जहां चिकित्सक के द्वारा जख्मी छात्र-छात्राओं का इलाज किया गया. जानकारी के अनुसार क्षेत्र के पहड़ी खौजरी तेलगामा गांव निवासी मानसी कुमारी ,गुणगुण कुमारी दोनों पिता विकास सिंह, मनीषा कुमारी पिता विश्वजीत सिंह, अनंत कुमार पिता मौलेश्वर सिंह एवं पहड़ी मोहनपुर गांव की निधि कुमारी पिता बुंदेल सिंह सहित कई छात्र व छात्रा प्रतिदिन की तरह राजकीय बेसिक बुनियादी विद्यालय गुलनी कुशाहा जा रहे थे. इसी दौरान पहड़ी मोहनपुर गांव के समीप प्रेम बाबा स्थान के पास मधुमक्खी के झुंड ने छात्र-छात्राओं पर हमला कर दिया. जिसके बाद सभी छात्र-छात्राएं चीखते-चिल्लाते बैग व साइकिल छोड़कर भाग निकले. इसी बीच भ्रमण को निकले पहड़ी गांव के सेवानिवृत्त प्रो डॉ अशोक कुमार सिंह जब प्रेम बाबा स्थान के पास पहुंचे तो देखा की आधा दर्जन स्कूली बैग व कई साइकिल फेंका हुआ है. इसी बीच मधुमक्खी ने उनके ऊपर भी हमला कर दिया. घटना के बाद प्रोफेसर डॉ अशोक कुमार सिंह ने इसकी जानकारी ग्रामीणों को दी. साथ ही पहाड़ के पूर्व दिशा भागे छात्रों को सुबह में दौड़ने आये युवक व युवतियों ने बचाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है