प्रतिनिधि, शंभुगंज. शंभुगंज थाना क्षेत्र के बड़ी भरतशिला गांव स्थित खेत में लगे फसल में मवेशी घुसने पर दबंगों ने मारपीट करते हुए द्रोपदी देवी पति मनोज यादव को जख्मी कर दिया. घटना के बाद जख्मी अवस्था में महिला थाना पहुंची. जहां से पुलिस पदाधिकारी ने उसे सीएचसी शंभुगंज भेज दिया. वहीं अस्पताल के चिकित्सकों ने भी प्राथमिक उपचार करने के बाद जख्मी द्रोपदी देवी की हालत गंभीर देख बेहतर इलाज के लिए भागलपुर मायागंज रेफर कर दिया. भागलपुर से दो दिन इलाज कराकर मंगलवार को लौटी पीड़िता ने थाने पहुंचकर गिरीश यादव, उसकी पत्नी प्रेमा देवी, पुत्र भानु कुमार समेत पांच लोगों पर मारपीट करने सहित कान की बाली, घर में एक लाख रुपए से ज्यादा लूटपाट करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करने के लिये थाने में आवेदन दिया है. इस घटना के बाद गांव में दोनों पक्षों के बीच तनाव का माहौल है. इधर गिरीश यादव सहित अन्य ने अपने ऊपर लगे आरोप को बेबुनियाद बताया है. पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है