बांका. मौसम पूर्वानुमान के अनुसार शनिवार से तापमान में वृद्धि दर्ज की गयी. दोपहर का तापमान 40 डिग्री सेंटीग्रेड से पार हो चुका था. तापमान बढ़ने से तपती गर्मी भी प्रारंभ हो गयी है. गर्मी में अप्रत्याशित वृद्धि से लोगों के जन-जीवन पर प्रतिकूल असर भी देखा गया. लोग चिलचिलाती धूप में परेशान दिख रहे थे. साथ ही थोड़ी देर धूप में रहने की वजह लोगों का गला सूख जा रहा था. मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक, गर्मी में अभी बढ़ोतरी जारी रहेगी. ज्ञात हो कि शुक्रवार को जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार गर्मी अब प्रचंड रूप अख्तियार कर सकती है. बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर के ग्रामीण मौसम सेवा केंद्र ने 10 से 14 मई तक गर्मी का प्रकोप जारी रहेगा. अधिकतम तापमान 41 से 43 डिग्री सेंटीग्रेड और न्यूनतम तापमान 22 से 26 डिग्री सेंटीग्रेड रह सकता है. साथ ही सात से 20 घंटा की रफ्तार से पछुआ हवा भी चल सकती है. तापमान में बढ़ोतरी की वजह से गर्मी बढ़ सकती है. इस दौरान बारिश की कोई संभावना बनती नहीं दिख रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है