घटना के बाद ट्रैक्टर लेकर चालक को हुआ फरार. बकरीद पर्व को लेकर गया से घर लौट रहे बगल के युवक को लाने तेलिया हॉल्ट बाइक लेकर गया था मृतक दिलदार व उमर. बांका. सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत मटुकचक तेलिया हॉल्ट जाने वाली मार्ग पर ट्रैक्टर व बाइक के आनने-सामने टक्कर में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी. जबकि दो युवक गंभीर रुप से जख्मी हो गया. बताया जा रहा है कि बांका तेतरीगढ़िया गांव निवासी कलाम अंसारी का 20 वर्षीय पुत्र दिलदार अंसारी एवं सज्जाद अंसारी का पुत्र उमर अंसारी बाइक लेकर तेलिया हॉल्ट पर ट्रेन से उतरे एक युवक को लाने शाम में गया था. जहां गया में काम करने वाले गांव के युवक सादीक अंसारी भागलपुर-बांका लोकल ट्रेन से उक्त हॉल्ट पर उतरा और उसे बाइक पर बैठाकर घर ला रहा था. इसी बीच बांका-ढाकामोड़ मुख्य मार्ग से मटुकचक गांव की ओर जा रहे एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर व बाइक में टक्कर हो गया. जिसमें बाइक सवार तीनों युवक गंभीर रुप से जख्मी हो गये. जिसके बाद ट्रैक्टर चालक ने मौके से अपनी गाड़ी को लेकर फरार हो गया. जबकि राहगीरों ने जख्मी तीनों युवक को आनन-फानन में उपचार के लिए सदर अस्पताल लेकर आया. जहां चिकित्सक प्रमोद कुमार ने जांच के बाद दिलदार अंसारी को मृत घोषित कर दिया. जबकि गंभीर रुप से जख्मी उमर अंसारी एवं सादीक अंसारी का प्राथमिक उपचार किया गया. उधर मौत की खबर सुनते ही परिजनों का रो-रो कर बुराहाल है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पदाधिकारी अस्पताल पहुंचे और परिजनों से पूछताछ की. हालांकि परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार करते हुए शव को घर ले गया. घटना के बाद गांव में मातम का माहौल है. ग्रामीणों ने बताया कि बकरीद त्योहार को लेकर गया में काम कर रहे सादीक अंसारी घर आ रहा था. जिसे तेलिया हॉल्ट से लाने के लिए बाइक लेकर दिलदार व उमर गया हुआ था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है