चेयरमैन सपना शिवानी ने फीता काटकर कार्यालय का किया उदघाटन प्रतिनिधि, कटोरिया कटोरिया नगर पंचायत कार्यालय में मंगलवार को चेयरमैन सपना शिवानी ने होल्डिंग-टैक्स (स्व-कर) वसूली कार्य का शुभारंभ किया. संबंधित कार्यालय का फीता काटकर विधिवत उदघाटन हुआ. इस क्रम में बताया गया कि नगर पंचायत के सभी पंद्रह वार्ड में वर्ष 2025-26 से होल्डिंग टैक्स वसूला जाएगा. मंगलवार को कई लोगों ने होल्डिंग टैक्स जमा कर रसीद भी प्राप्त किया. जिसमें बासुकीनाथ ठाकुर, सोनेलाल नाग, नंदकिशोर दास, बैलू तिवारी आदि शामिल हैं. उदघाटन कार्यक्रम के मौके पर चेयरमैन प्रतिनिधि ठाकुर सौरभ सिंह, उपचेयरमैन प्रतिनिधि फकरे आलम, वार्ड पार्षद मासूक अंसारी, रामकुमार त्रिमूर्ति, सदानंद कुमार, नरेश राउत, इंदेश्वर मंडल, शिवशंकर दास, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मिथलेश सिंह, कुंदन कुमार, उमेश कुमार मंडल, धर्मेंद्र तिवारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है