प्रतिनिधि, बांका भाजपा जिला कार्यालय में तांती और पान समाज की बैठक रविवार को हुई. मुख्य वक्ता एमएलसी लाल मोहन गुप्ता ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा 29 जून को भागलपुर में संत कबीरदास जयंती के शुभ अवसर पर पान-तांती समाज का सम्मान समारोह है. कार्यक्रम में 11 जिला के पान समाज के लोग सम्मिलत होंगे, जिसमें बांका जिले के सभी प्रखंडों के प्रमुख कार्यकर्ता भाग लेंगे. कहा कि हम सभी एक जुटता के साथ बड़ी संख्या में भागलपुर चलें. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार के प्रति आस्था और विश्वास है कि सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व में पान समाज को जो मिलने वाली आरक्षण समाप्त किया है, उसे यह सरकार पुन: बहाल करेगी. बैठक का संचालन राजकिशोर तांती ने किया. मौके पर तांती समाज के जिलाध्यक्ष हरिहर तांती, महेश गुप्ता हीरालाल मंडल, रतन मंडल शर्मानंद दास, वैद्यनाथ मंडल, भोला मंडल, एतवारी तांती, जुगल किशोर तांती, शिवधर तांती, विवेकानंद मंडल, नरेश मंडल, प्रीतम मंडल, सरजू तांती, राजकिशोर तांती, युगल किशोर, संजय तांती सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है