27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आवास सहायक की अनिश्चितकालीन हड़ताल आज से

तारा मंदिर परिसर में सोमवार को जिलेभर के आवास सहायक ने बैठक की

बांका.

शहर के तारा मंदिर परिसर में सोमवार को जिलेभर के आवास सहायक ने बैठक की. बैठक की अध्यक्षता करते हुए संघ के जिलाध्यक्ष प्रिंस कुमार पीयूष ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) और लाभार्थियों के बीच प्रखंडों में काम करने वाले ग्रामीण आवास सहायक एक महत्वपूर्ण कड़ी हैं. वे सरकार व लाभार्थियों के बीच योजनाओं के कार्यान्वयन और लाभों के वितरण में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. लेकिन पिछले 11 साल से उपेक्षा के कारण अल्प मानदेय से ग्रसित होकर आर्थिक व मानसिक कठिनाइयों का दंश झेल रहे हैं. उन्हें कार्यक्षेत्र व व्यक्तिगत जीवन में भी चुनौतियों का सामना करना पड रहा है. उनकी प्रमुख मांगों में समान्य जनक मानदेय पुनरीक्षण के साथ-साथ सभी आवास कर्मीयों का 10 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि की जाय. इसके अलावे अन्य 6 मांगे शामिल है. वहीं आवासकर्मियों ने आगे बताया कि सरकार अगर उनकी सात सूत्री जायज मांगों को नहीं मानती है तो आज से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले जायेंगे. साथ ही जिला मुख्यालय स्थित समाहरणालय द्वार पर धरना व रोष पूर्ण प्रदर्शन किया जायेगा. इसके बाद पटना में भी प्रदर्शन किया जायेगा. इस मौके पर जिला सचिव बेबी कुमारी, जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा, प्रखंड अध्यक्ष निरंजन स्वामी, विनोद यादव, विभाष चंद्र ज्योति, पिंटू कुमार तांती, संजय कोल, पूरन पंडित, आजाद हुसैन, मुकेश कुमार, रंजन कुमार, जयंत कुमार के अलावे सगासा जिला इकाई के सदस्य बेबी कुमारी, सिंपी भारती, मुन्नी कुमारी, नंदना कुमारी, नेहा कुमारी, प्रियंका कुमारी, सोमा कुमारी, कुमारी मालती, सुनिता कुमारी, अनुपम कुमारी, बिपिन बिहारी, मुकेश शर्मा, तकी आलम, रुपेश आलम सहित अन्य शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel