23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विभिन्न शिवालयों में सोमवारी को लेकर उमड़ी भारी भीड़

सावन की दूसरी सोमवारी पर प्रखंड क्षेत्र के साथ-साथ नगर पंचायत के विभिन्न शिवालयों तथा प्राचीन मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी.

बौसी. सावन की दूसरी सोमवारी पर प्रखंड क्षेत्र के साथ-साथ नगर पंचायत के विभिन्न शिवालयों तथा प्राचीन मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. सुबह चार बजे से ही शिवालयों में जलाभिषेक का कार्यक्रम आरंभ हो गया.हालांकि इसको लेकर शिवालयों में पुजारी और समिति सदस्यों के द्वारा व्यापक स्तर पर हर तरह की तैयारी कर ली गई थी. मुख्य रूप से प्रखंड क्षेत्र के कैरी गांव स्थित प्राचीन महादेव मंदिर में कांवरियों की भारी भीड़ देखी गई. कांवरियों के साथ-साथ श्रद्धालुओं ने भी यहां पर भगवान का जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की और अपने परिजनों के स्वस्थ,समृद्ध और दीर्घायु होने का आशीर्वाद मांगा.इस दौरान विभिन्न मंदिरों के प्रांगण को बेहतर तरीके से सजाया गया था. सोमवार की शाम भगवान शिव का विशेष श्रृंगार किया गया. मंदिरों में भीड़ के मद्देनजर सदस्यों के द्वारा सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. पुलिस प्रशासन के द्वारा भी विभिन्न मंदिरों पर नजर रखी जा रही है.नगर पंचायत के मधुसूदन मंदिर समीप निकेश्वर नाथ शिवालय, गांधी चौक स्थित शिवालय,थाना परिसर स्थित शिवालय,सिंचाई उपनिवेश, रानी गांव स्थित शिवालयों के साथ-साथ मंदार तराई स्थित फट्टा महादेव और पर्वत शिखर स्थित काशी विश्वनाथ में भी श्रद्धालुओं ने पूरे भक्ति भाव से भगवान शिव की पूजा अर्चना की. प्रखंड क्षेत्र के श्याम बाजार समीप पिपलेश्वर नाथ महादेव मंदिर में भी पूजा अर्चना के लिए अच्छी खासी भीड़ देखी गई. देर शाम मंदिरों में भजन संध्या का भी आयोजन किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel